Holashtak 2023
HIGHLIGHTS
* होलाष्टक कब शुरू होता है।
* होलाष्टक 2024 कब से शुरू होगा।
* होलाष्टक के बारे में जानें।
Holashtak holi 2024: इस बार वर्ष 2024 में होलाष्टक 17 मार्च, दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है। प्रतिवर्ष होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होकर फाल्गुन पूर्णिमा पर समाप्त होता है।
इस हिसाब से इस वर्ष रविवार से ही होलाष्टक लगेगा और 24 मार्च 2024, रविवार के दिन ही इसका समापन होगा और होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा। तत्पश्चात अगले दिन यानी सोमवार, 25 मार्च को रंगबिरंगी होली खेली जाएगी यानी कि धुलेंड़ी का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि इस दिन मासिक दुर्गाष्टमी व्रत भी किया जाएगा। तथा रवि योग, आडल योग बने रहेंगे। इस बार होलिका दहन प्रदोष के दौरान उदय व्यापिनी पूर्णिमा के साथ होगा।
आपको बता दें कि हिन्दू धर्म में होलाष्टक को बहुत ही अशुभ समय माना गया है, क्योंकि फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन से नवग्रह अस्त और रुद्र अवस्था में हो जाते हैं। अत: इस दौरान किए गए कार्यों का नकारात्मक परिणाम प्राप्त होता है। इसीलिए इस समयावधि में शुभ कार्य करने की मनाही हैं तथा सभी को इन दिनों शुभ कार्य करने से बचना भी चाहिए।
होलाष्टक जो कि होली के 8 दिन पहले शुरू होकर होलिका दहन तक चलता है। इसी कारण इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किया जाना चाहिए तथा हर प्रकार के शुभ कार्य पर रोक लग जाती है।
आइए यहां जानते हैं-
रविवार, 17 मार्च 2024 : फाल्गुन शुक्ल अष्टमी के मुहूर्त :
ब्रह्म मुहूर्त- 03.58 ए एम से 04.46 ए एम
प्रातः सन्ध्या 04.22 ए एम से 05.33 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.13 ए एम से 12.01 पी एम
विजय मुहूर्त- 01.38 पी एम से 02.27 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05.40 पी एम से 06.04 पी एम
सायाह्न सन्ध्या 05.41 पी एम से 06.52 पी एम
अमृत काल 11.06 पी एम से 18 मार्च 12.47 ए एम,
निशिता मुहूर्त- 11.13 पी एम से 18 मार्च 12.01 ए एम
रवि योग 08.17 ए एम से 12.35 पी एम तक।
24 मार्च 2024 रविवार : होलिका दहन के शुभ मुहूर्त-
पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ- 24 मार्च 2024 को 01.24 ए एम से शुरू।
पूर्णिमा तिथि का समापन- 25 मार्च 2024 को 03.59 ए एम पर होगा।
होलिका दहन मुहूर्त- 05.37 पी एम से 08.00 पी एम
अवधि - 02 घंटे 23 मिनट्स
धुलेंड़ी यानी रंगवाली होली सोमवार, 25 मार्च 2024 को खेली जाएगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
from ज्योतिष https://ift.tt/w8QcxBa
EmoticonEmoticon