Ekadashi puja time 2024
HIGHLIGHTS
• वरुथिनी एकादशी 2024 में कब मनाई जा रही है।
• वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त जानें
• वरुथिनी एकादशी का पारण समय क्या हैं।
ALSO READ: varuthini ekadashi : वरुथिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा
Varuthini ekadashi may 2024: हर साल वैशाख मास में वरुथिनी एकादशी व्रत पड़ता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसर वैशाख कृष्ण ग्यारस तिथि पर यह एकादशी व्रत रखा जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार वरुथिनी एकादशी 04 मई 2024, शनिवार को मनाई जाने वाली है।
आइए जानते हैं वरुथिनी एकादशी पर व्रत तोड़ने का सही समय क्या है...
वरुथिनी एकादशी 04 मई 2024 के शुभ मुहूर्त : Ekadashi Puja Muhurat
मधुसूदन मास/ वैशाख कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- 03 मई 2024 को दोपहर 11 बजकर 24 मिनट से,
एकादशी तिथि का समापन- 04 मई 2024 को रात 08 बजकर 38 मिनट पर।
व्रत तोड़ने का समय- 05 मई 2024 को सुबह 05 बजकर 37 मिनट से 10 बजकर 04 मिनट तक।
धार्मिक मान्यतानुसार इस व्रत-उपवास से सौभाग्य, सुख तथा दस हजार वर्ष तक तप करने के बराबर का फल मिलता है। इतना ही नहीं इस एकादशी व्रत करने वाले व्रतधारी को अन्नदान तथा कन्यादान दोनों के बराबर का फल भी प्राप्त होता है। तथा मनुष्य समस्त सुख भोगकर में स्वर्ग को प्राप्त करता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: Weekly Calendar 2024 : 29 अप्रैल से 05 मई, जानें नवीन सप्ताह के पंचांग कैलेंडर मुहूर्त
from ज्योतिष https://ift.tt/F23vNUq
EmoticonEmoticon