4 june 2024 panchang: 4 जून 2024 का पंचांग और शुभ मुहूर्त जानें

Shubh muhurat 

ALSO READ: Lok sabha election results 2024 : न्यूमरोलॉजी के अनुसार 4 जून 2024 को किसकी बनेगी सरकार

panchang 4 june 2024 : वर्ष 2024 में 4 जून, दिन मंगलवार को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले है। आइए जानते हैं हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार इस दिन के मुहूर्त और ग्रह-नक्षत्रों के बारे में.... 

 

04 जून 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त
 

सूर्योदय - सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर 

सूर्यास्त - सायं 7 बजकर 05 मिनट पर 

 

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर) | 

 

हिन्दू पंचांग के अनुसार 04 जून 2024, मंगलवार को तिथि - ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी 

 

दिशा शूल-उत्तर 

 

योगिनी वास-दक्षिण

 

गुरु तारा-उदित  

 

शुक्र तारा-अस्त

 

चंद्र स्थिति-वृषभ

 

सूर्योदयकालीन नक्षत्र -भरणी

 

योग (सूर्योदयकालीन)-शोभन

 

सूर्योदयकालीन करण-गरज

 

सूर्योदयकालीन लग्न -वृषभ

 

योग- सर्वार्थसिद्धि योग, भौम प्रदोष, मास शिवरात्रि

 

अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 58 से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक।   

 

अमृत काल - सायं 06 बजकर 04 मिनट से 07 बजकर 34 मिनट तक।  

 

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 08 से 04 बजकर 56 मिनट |

 

राहुकाल- दोप. 3 बजकर 00 से 4 बजकर 30 मिनट तक। 

ALSO READ: Lok Sabha election results 2024: 4 जून लोकसभा रिजल्ट के बारे में क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिष
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


ALSO READ: Astro prediction: 4 जून 2024 को किस पार्टी का भाग्य चमकेगा, क्या बंद है EVM में



from ज्योतिष https://ift.tt/9M75bPZ
Previous
Next Post »