Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Akshaya Tritiya 2024: हर वर्ष वैशाख मास में शुक्लपक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। इस दिन का खास महत्व रहता है क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। इस बार यह पर्व 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन रहेगा। ज्योतिष मान्यता के अनुसार इस दिन से 4 राशियां ऐसी हैं जिनके भाग्य बदलने वाले हैं। 

ALSO READ: Guru asta 2024 : गुरु हो रहा है अस्त, 4 राशियों के पर्स में नहीं रहेगा पैसा, कर्ज की आ सकती है नौबत

10 मई 2024 को वृषभ राशि में गजकेसरी योग बन रहे हैं। मेष राशि में शुक्रादित्य योग बन रहा है। मीन राशि में अंगारक योग बना हुआ है। शनि अपने स्वयं की राशि और स्वयंभ के घर में बैठकर शश नामक योग बना रहा है। इस सबके चलते 4 राशियों को बहुत लाभ होने वाला है।

 

मेष राशि : आपको अचानक से धन की प्राप्ति होने की संभावना है। हर कार्य में सफलता आसानी से मिलेगी। घर परिवार और रिश्तेदारी में मेल मिलाप के साथ ही मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में पदोन्नति के साथ ही वेतनवृद्धि होगी। नौकरी के नए अवसर भी पैदा होंगे। व्यापारी हैं तो तगड़ा मुनाफा होने की संभावना है। 

ALSO READ: Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

वृषभ राशि : आपके लिए भी अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे और लंबे समय से अटके कार्य पूर्ण होंगे। पूर्व में किए गए कार्यों के कारण नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त होगी और सभी साथियों के सहयोग से आप सफलता प्राप्त करेंगे। व्यापारी हैं तो व्यापार का विस्तार होगा या कोई नई डील होगी, जिसे भविष्य में लाभ होगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

 

कर्क राशि : करियर में नई ऊंचाइयों को छुएंगे, पदोन्नति के साथ आय के सोर्स भी बढ़ेंगे। पूर्व में यदि निवेश किया होगा तो उससे विशेष लाभ मिलेगा। खर्चों पर लगाम लगेगी और बचत होगी। घर-परिवार का माहौल अच्छा ररहेगा। कहीं लंबी यात्रा पर घूमने जाने का प्लान बन सकता है। व्यापारी हैं तो तगड़ा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। 

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया व्रत और पूजन की सरल विधि

सिंह राशि : कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होगा। सहकर्मियों के साथ संबंधों में सुधार होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। यदि किसी को कर्ज दे रखा होगा तो वापस मिलने की संभावना प्रबल है। आर्थिक तंगी दूर होगी और बचत हो पाएगी। घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। व्यापारी हैं तो नए समझौते के चलते लाभ कमाएंगे।



from ज्योतिष https://ift.tt/ewxCUky
Previous
Next Post »