Badha mangal : बुढ़वा मंगल पर बन रहा है शुभ योग, हनुमान जी को कर लें प्रसन्न

bada mangal

Hanuman jee Worship

Highlights 

 

बड़ा मंगल के बारे में जानें।  

कब-कब पड़ेंगे बुढ़वा मंगल।  

बड़े मंगल का महत्व जानें।  


ALSO READ: Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में जाने के लिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन, कितने दिन पहले लेना होता है टोकन
 

Budhwa Mangal 2024: वर्ष 2024 में ज्येष्ठ मास का प्रारंभ 24 मई, दिन शुक्रवार से हो रहा है। और इस बार 28  मई, मंगलवार को पहला बुढ़वा मंगल व्रत मनाया जाएगा। 

 

हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व बतलाया गया है। और इस महीने पड़ने वाले बुढ़वा मंगल के दिन श्री हनुमान जी की पूजा करने का भी विशेष महत्व माना गया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगल को बुढ़वा मंगल कहते है।   कई स्थानों पर इस दिन को बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। 

 

बुढ़वा मंगल का शुभ योग :

 

इस साल बुढ़वा मंगल पर काफी शुभ योग बन रहा हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल 28 मई को ब्रह्म योग बन रहा है, और इस योग की शुरुआत सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होकर अर्द्धरात्रि 02 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। बता दें कि इस योग को काफी शुभ योगों में से एक माना जाता है। 

 

अतः इस अवसर पर हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता है। तथा उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि, शांति और खुशियां आती है। इस दिन हनुमान जी का पूजन-अर्चन करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होकर सभी मनोकामना पूर्ण होती है।  

 

हिन्दू कलेंडर के अनुसार इस बार ज्येष्ठ मास में 28 मई को पहला बुढ़वा मंगल, 4 जून को दूसरा मंगल, 11 जून को तीसरा मंगल तथा 18 जून को चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


ALSO READ: प्रसिद्ध बौद्ध धर्म तीर्थ सारनाथ का फेमस मंदिर




from ज्योतिष https://ift.tt/jvUt6me
Previous
Next Post »