Vrat Tyohar List 2024
Highlights :
जून 2024 के व्रत-त्योहार जानें।
जून माह के बड़े त्योहार और दिवस जानें।
जून 2024 में कब मनेगी वट सावित्री अमावस्या।
ALSO READ: Weekly Calendar: साप्ताहिक पंचांग कैलेंडर मुहूर्त, जानें 27 मई से 2 जून 2024
June Month Festival : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 24 मई, शुक्रवार से ज्येष्ठ माह का प्रारम्भ हो गया है। ज्येष्ठ का महीना खास तौर पर जून के माह में ही पड़ता हैं। बता दें कि जून 2024 में कई बड़े त्योहार पडेंगे, जिसमें बड़ा मंगल, अपरा तथा निर्जला एकादशी, वट सावित्री पूजन, महाराणा प्रताप जयंती, शनि जयंती, वट सावित्री अमावस्या-पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जाएंगे।
आइए यहां जानते हैं जून के महीने में आने वाले व्रत-त्योहार तथा दिवस के बारे में.....
जून 2024 के व्रत और त्योहार : June Month Festival
2 जून, रविवार : अपरा एकादशी व्रत, मां भद्रकाली जयंती
4 जून, मंगलवार : मासिक शिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत
5 जून, बुधवार : विश्व पर्यावरण दिवस
6 जून, गुरुवार : शनिदेव जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या और वट सावित्री पूजन
9 जून, रविवार : महाराणा प्रताप जयंती
10 जून, सोमवार : श्री गणेश को समर्पित विनायक चतुर्थी व्रत
14 जून, शुक्रवार : मां धूमावती देवी जयंती
15 जून : शनिवार से सूर्य-मिथुन संक्रांति, श्री महेश नवमी शिव जी को समर्पित पर्व।
16 जून, रविवार : मां गंगा के पूजन का खास पर्व गंगा दशहरा।
17 जून 2023 सोमवार : माता गायत्री जयंती, बकरीद (ईद-उल-अज़हा)
18 जून, मंगलवार : पुण्यदायी निर्जला एकादशी, भीषण गर्मी में बिना पानी का सबसे कठिन व्रत।
19 जून, बुधवार : बुध प्रदोष व्रत
21 जून, शुक्रवार : पूर्णिमा व्रत, वट सावित्री पूर्णिमा
22 जून, शनिवार : ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर दास जयंती
25 जून, मंगलवार : अंगारकी/ संकष्टी गणेश चतुर्थी
27 जून, गुरुवार : मधुमेह दिवस
28 जून, शुक्रवार : कालाष्टमी व्रत
आदि कई खास और मनाए जाएंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
from ज्योतिष https://ift.tt/SAk3BTL
EmoticonEmoticon