Shani vakri : शनि हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें संभलकर, साढ़ेसाती का भी होगा भयानक असर

Shani ki vakri chal: 29 जून, 2024 से शनि ग्रह वक्री होंगे जो 15 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे। शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों की किस्मत पलटने वाली है, लेकिन कुछ राशियों को संभलकर रहना होगा, इसी के साथ ही जिन लोगों पर साढ़ेसाती या ढैया चल रही है उन्हें भी शनि की उल्टी चाल से परेशानी खड़ी हो सकती है। यदि आप बचना चाहते हैं शनि की उल्टी चाल से तो उपाय जरूर करें।

 

कर्क, वृश्‍चिक, मकर, कुंभ और मीन : शनि के कुंभ राशि में रहने के कारण मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। इसके अलावा कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो गई थी। इस प्रकार से कर्क, वृश्‍चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को शनि के वक्री होने पर संभलकर रहना होगा। 

 

मेष और कन्या : मेष और कन्या राशि वालों को भी सावधान रहना चाहिए क्योंकि शनि की तीसरी दृष्टि उनकी पड़ेगी। यदि कर्म अच्छे हैं तो कोई नुकसान नहीं होगा अन्यथा सभी तरह का पराक्रम असफल हो जाएगा। भाई बहनों से विवाद बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी। शरीरिक दर्द और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। 

शनि के क्रोध से बचने के उपाय :

1. आप खुद क्रोध न करें।

2. शनि के मंदे कार्य न करें। जैसे, जुआ सट्टा खेलना, शराब पीना, पराई महिला के बारे में सोचना, गरीब और सफाईकर्मी को सताना, किसी को भी सताना, देवी देवताओं का अपामान करना।

3. शनिवार के दिन शाम को छाया दान करें। 

4. काले तिल, काला कपड़ा और काली वस्तुएं मंदिर में दान करें।

5. भैरव महाराज को कच्चा दूध अर्पित करें।

6. सफाईकर्मी, अंधे, अपंग और गरीबों को अन्न दान दें।



from ज्योतिष https://ift.tt/Ia9n6tY
Previous
Next Post »