शनि जयंती 2024 : शनि महाराज के प्रकोप से बचने के 10 अचूक उपाय

shani gochar

shani gochar

Shani Jayanti Upay 2024: 6 जून को ज्येष्ठ माह की अमावस्या रहेगी। इसी दिन शनि जयंती और वट सावित्री का व्रत भी रखा जाएगा। यदि आप शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया और शनि की महादशा के साथ ही शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन मात्र 10 उपाय करें और शनि महाराज की वक्री दृष्टि से भी बचें। आओ जानते हैं कि सावधानी के साथ कौनसी हैं 10 उपाय।

ALSO READ: Shani Jayanti 2024: शनि जयंती कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

उपाय से पहले सावधानी जरूरी

1.दांत साफ रखें।

2.झूठी गवाही से बचें।

3.श‍राब पीते हो तो पीना छोड़ दें।

4.जुआ सट्टा न खेंले, ब्याज का धंधा न करें।

5.पिता और पुत्र का कभी अनादर ना करें।

6.पति या पत्नी के प्रति वफादार बनकर रहें।

7.नास्तिक और नास्तिकता के विचारों से दूर रहें।

8.हमेशा सिर ढक कर ही मंदिर जाएं।

shani jayanti amavasya vat savitri

शनि के 7 उपाय : 

1. छाया दान करें।

2. 108 बार हनुमान चालीसा का पढ़ें।

3. भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।

4  कौवे को रोटी खिलाएं।

5. अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों को खुश रखें और उन्हें दान दें।

6. शहद का सेवन करें, शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें या शहद को घर में हमेशा रखें।

7. तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान देना चाहिए।

8. शमी के वृक्ष की पूजा करें और दीप जलाएं।

9. तीन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

10. दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/t8hmzOM
Previous
Next Post »