शनि की वक्री चाल से बचकर रहना होगा इन 4 राशि के लोगों को, वर्ना बाद में पछताएंगे

Saturn retrograde

Saturn retrograde

Shani ki vakri chal: 29 जून से 15 नवंबर नवंबर तक शनि ग्रह अपनी वक्री चाल चलेंगे। इस दौरान 4 राशियों पर संकट के बादल छा जाएंगे। यदि आपकी राशि भी इन 4 में शामिल हैं तो सावधान होकर कार्य करें अन्यथा पछताना पड़ेगा क्योंकि शनि मार से कोई बच नहीं पाता है। शनि के कारण जातक को पागलखान, जेलखाना या दवाखान देखना पड़ता है।ALSO READ: शनि हो रहे हैं वक्री, 4 राशियों की किस्मत को पलटकर रख देंगे

 

ये सावधानी रखें : यदि आपको शनि की उल्टी चाल से बचकर रहना है तो शनि के मंदे कार्य न करें। मंदे कार्य अर्थात जुआ सट्टा खेलना, शराब पीना, पराई महिला के बारे में सोचना, गरीब और सफाईकर्मी को सताना, किसी को भी सताना, देवी देवताओं का अपामान करना और ब्याज लेना।

 

ये उपाय करें : शनिवार के दिन शाम को छाया दान करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार का उपवास करें। कौवे, कुत्ते और गाय को रोटी खिलाते रहें। मंदिर में झाड़ू लगाते रहें। काले तिल, काला कपड़ा और काली वस्तुएं मंदिर में दान करें।  भैरव महाराज को कच्चा दूध अर्पित करें। सफाईकर्मी, अंधे, अपंग और गरीबों को अन्न दान दें। काले तिल, काला कपड़ा और काली वस्तुएं मंदिर में दान करें।ALSO READ: Shani Gochar 2025: शनि के मीन में जाने से 4 राशियों की किस्मत सोने जैसी चमकेगी

 

1. मिथुन राशि : आपके आठवें और नौवें भाव के स्वामी शनि का नौवें भाव में वक्री गोचर होगा। इससे भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। आत्मविश्‍वास में कभी हो जाएगी। नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में घाटा हो सकता है। धन हानि के चलते आपके कई कार्य अटक जाएंगे। यात्रा करने से बचें। जीवनसाथी से किसी प्रकार का विवाद न करें।

 

2. सिंह राशि : आपकी कुंडली के छठे और सातवें भाव के स्वामी शनि का सातवें भाव में वक्री गोचर होगा। अपनी वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी से किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। नौकरी में भी विवाद से बचकर रहें। कारोबार में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सतर्कत से काम लेना होगा। किसी को पैसा उधार न दें। रिश्ते और सेहत का ध्यान रखें। 

 

3. कन्या राशि : पांचवें भाव और छठे भाव के स्वामी शनि का छठे भाव में वक्री गोचर हो रहा हैं। अनावश्यक खर्चे होंगे। कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ बहस होने की संभावना है।ALSO READ: गुरु अतिचारी, शनि का मीन राशि में प्रवेश और राहु की उल्टी चाल, क्या बिगाड़ देगी देश-दुनिया का हाल

 

4. कुंभ राशि : आपकी राशि के पहले और बारहवें भाव के स्वामी शनि का पहले भाव में वक्री गोचर होगा। इसके चलते नौकरी में बदलाव का मन बनेगा। फिलहाल इसे स्थगित करना चाहिए। व्यापार में घाटा होने की संभावना है। प्रगति की रफ्तार भी धीमी रह सकती है। अनावश्यक खर्चों के कारण आप परेशान रहेंगे।  रिश्ते में पार्टनर से असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। 



from ज्योतिष https://ift.tt/emCDM6p
Previous
Next Post »