Highlights
वैवस्वत सप्तमी पर करें सूर्यदेव का पूजन।
वैवस्वत मनु पूजा कब है 2024 में।
वैवस्वत मनु कौन हैं।
Vaivaswat Saptami 2024 : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को वैवस्वत/विवस्वत सप्तमी मनाई जाती है। इस दिन सूर्य देवता और उनके पुत्र वैवस्वत मनु का पूजन करने का विधान है।
ALSO READ: सावन मास में क्या खाएं और क्या नहीं खाएं?
कब है वैवस्वत मनु पूजा : वर्ष 2024 में 13 जुलाई, दिन शनिवार को वैवस्वत सप्तमी मनाई जा रही है। मान्यता के अनुसार आषाढ़ शुक्ल सप्तमी के दिन सूर्यदेव की पूजा करने से जीवन सारी परेशानियां दूर होती हैं, भाग्य का साथ मिलने के साथ-साथ मनुष्य की यश, कीर्ति बढ़ती है और आरोग्य संबंधी परेशानियां भी समस्या दूर होने लगती है।
शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00।
राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक।
क्यों करते हैं पूजा : धार्मिक मान्यता के मुताबिक द्रविड़ देश के राजर्षि सत्यव्रत/ वैवस्वत मनु के समक्ष भगवान श्रीविष्णु ने मत्स्य रूप में प्रकट होकर कहा था कि आज से 7वें दिन जल प्रलय के समुद्र में सम्पूर्ण भूमि डूब जाएगी, तब तक एक नौका बनवा लो। तुम समस्त प्राणियों के सूक्ष्म शरीर तथा सभी प्रकार के बीजों को लेकर सप्तर्षियों के साथ उस नौका पर चढ़ जाना।
जब प्रचंड आंधी-तूफान के कारण नाव डगमगाने लगेगी, तब मैं मत्स्य रूप में आकर तुम सभी को बचाऊंगा। तुम लोग नाव को मेरे सींग से बांध देना और प्रलय के ख़त्म होने तक मैं तुम्हारी नाव खींचता रहूंगा। अतः उस समय भगवान मत्स्य ने नौका को हिमालय की चोटी ‘नौकाबंध’ से बांध दिया। और तब प्रलय समाप्त होने पर भगवान ने वेद का ज्ञान वापस दिया। इस तरह ज्ञान-विज्ञान से युक्त होकारण ही राजा सत्यव्रत वैवस्वत मनु कहलाए। और उक्त नौका में जो लोग बच गए थे उन्हीं से संसार में जीवन चल रहा हैं।
इसीलिए इसी महानतम घटना की याद में आषाढ़ माह के शुक्ल सप्तमी के दिन वैवस्वत मनु की पूजा की जाती है। बता दें कि मां इसी दिन ताप्ती जयंती भी मनाई जाती है और ताप्ती नदी की पूजा की जाती हैं। मान्यतानुसार यह व्रत जीवन की सभी परेशानियां दूर करने वाला माना जाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: गुप्त नवरात्रि खत्म होने से पहले कर लें ये खास 9 उपाय, घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी
from ज्योतिष https://ift.tt/Oxj3Gq7
EmoticonEmoticon