सतर्क रहें: मेष, कर्क और सिंह राशि वाले सतर्कता से रहें। आर्थिक नुकसान या वाद-विवाद की संभावना बन रही है। नौकरी और व्यापार में सतर्कता से काम करें। किसी भी प्रकार के लेन देन में सावधानी रखें।
1. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के छठे भाव के स्वामी शुक्र का सिंह राशि में गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। इसे घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। इस गोचर के दौरान वाहन खरीदने के साथ ही कोई जरूरी सामान खरीदने का योग भी बनेगा। करियर में उन्नति होगी। नौकरी में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। व्यापार में तरक्की होगी। आपके प्रयास सफल होंगे।
2. मिथुन राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र का सिंह राशि में गोचर के तीसरे भाव में होगा। भाई बहनों का साथ मिलेगा। आपके सभी प्रयास सफल होंगे। करियर में यात्रा का योग है। नौकरीपेशा हैं तो नए अवसार के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। कारोबारी हैं तो पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा। घर परिवार में सामंजस्यता बनी रहेगी।ALSO READ: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं परेशान तो इन 8 अचूक उपाय से पाएंगे आराम
3. कन्या राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी शुक्र का आपके बारहवें भाव में गोचर होगा। नौकरी और करियर में यह गोचर सकारात्मक परिणाम देगा। आप नौकरी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएंगे। कार्यक्षेत्र पर अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी व्यापारी हैं तो आपकी अपेक्षाएं पूर्ण होगी। लंबी यात्रा का योग है। आपकी तरक्की के कारण घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।
4. तुला राशि : आपकी कुंडली के लग्न और आठवें भाव के स्वामी शुक्र का ग्यारहवें भाव में गोचर होगा। नौकरी में सकारात्मक बदलाव की संभावना है। करियर करियर के विकास पर आपका फोकस रहेगा। कारोबारी हैं तो यह गोचर सफलता और लाभ लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको नए कार्य और अवसर मिलने की संभावना है। परिवार के संग यात्रा का आनंद उठाएंगे।ALSO READ: 30 वर्षों बाद शनि की मंगल पर तीसरी दृष्टि से 3 राशियों को मिलेगा अपार धन और पद प्रतिष्ठा
from ज्योतिष https://ift.tt/R0pg91a
EmoticonEmoticon