Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट के सामने क्या नहीं होना चाहिए?

diwali main door decoration

Vastu Tips: आपका घर भले ही वास्तु के अनुसार हो लेकिन यदि आपके घर के सामने गृहवेध, द्वारवेध, वृक्षवेध आदि कई तरह के दोष है तो यह नुकसान देगा। इसकी के साथ यह भी जानना जरूरी है कि घर के मेन गेट के सामने और क्या नहीं होना चाहिए जो कि तरक्की की राह में रुकावट पैदा करता हो। आओ जानते हैं कि द्वार या घर के सामने कौन सी 10 चीजें नहीं होना चाहिए।ALSO READ: Vastu for dakshin disha: दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार होने पर करें ये 4 अचूक उपाय

 

1.मुख्य द्वार या घर के सामने कोई सीधा मार्ग नहीं होना चाहिए। इससे गृह स्वामी का नाश हो जाता है।

 

2.मुख्य द्वार या घर के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ नहीं होना चाहिए। यह शोककारक है।

 

3.मुख्य द्वार या घर के सामने कोई नाला नहीं होना चाहिए। यह धन नाशक होता है।

 

4.मुख्य द्वार या घर के सामने यदि कोई कुआं है तो मिरगी का रोग होगा।

 

5.मुख्य द्वार या घर के सामने स्तंभ है तो स्त्री को रोग लगा ही रहेगा।

 

6.मुख्य द्वार या घर के सामने यदि मंदिर है तो परेशानी और संकटों से घिरे रहेंगे।

 

7.मुख्य द्वार या घर के सामने सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए या नहीं होना चाहिए।

 

8.द्वार के उपर द्वार होना भी नुकसान दायक है। इससे धन का नाश होता है।

 

9.घर के उपर पड़ रही छाया से छायावेध होता है। हालांकि यह देखना होता है कि घर के उपर किसकी छाया पड़ रही है और किस दिशा से और किस प्रहर में छाया होती है। उसी से लाभ या नुकसान का पता चलता है।

 

10.मुख्य द्वार या घर केएकदम सामने कोई वृक्ष नहीं होना चाहिए यह सभी कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है। इससे बाल दोष भी होता है। कौन सा वृक्ष घर की किस दिशा में होना चाहिए यह उल्लेख मिलता है।

ALSO READ: वास्तु में हर प्रवेश द्वार का है महत्व, जानें किससे क्या फायदा और क्या नुकसान

ALSO READ: Vastu Tips for Door: 32 प्रकार के द्वार, हर दरवाजा देता है अलग प्रभाव, जानें आपके घर का द्वार क्या कहता है



from ज्योतिष https://ift.tt/Ac2VynU
Previous
Next Post »