कौनसे ग्रह होंगे एक ही सीध में?
बताया जा रहा है कि शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, यूरेनस, बृहस्पति और मंगल ग्रह होंगे एक ही सीध में। इन ग्रहों की परेड को आप विशेष स्थान से अपनी आंखों से देख सकते हैं। अमेरिकी स्पेस रिसर्च वेबसाइट स्टार वॉक के मुताबिक, 21 जनवरी को यह परेड सूरज ढलने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी। जब शुक्र, शनि, बृहस्पति, मंगल, नेपच्यून और यूरेनस एक लाइन में आ जाएंगे। यूरेनस और नेपच्यून को टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा, क्योंकि ये दोनों ग्रह धरती से ज्यादा दूरी पर हैं। शुक्र और शनि पश्चिम दिशा में दिखाई देंगे, जबकि बृहस्पति और मंगल पूर्व दिशा में दिखेंगे। इस आखिरी परेड में मंगल, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस, नेपच्यून और बुध ग्रह शामिल रहेंगे।
कब से कब तक नजर आएगी यह परेड?
21 जनवरी से 26 जनवरी तक यह परेड चलेगी। 25 जनवरी को इसे विशेष रूप से देखा जा सकता है। इसके बाद 20 फरवरी को होने वाली परेड में बुध भी शामिल हो जाएगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस परेड को भारत में 21 जनवरी से 13 फरवरी तक देखा जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 8 मार्च को यह परेड खत्म हो जाएगी।
कब देख सकते हैं ये परेड?
इस परेड को देखने का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के लगभग 45 मिनट बाद का है।
कहां से नजर आएगा यह नजारा?
इसे घरों की छत, ऊंची बिल्डिंग और किसी ऊंचे स्थान से भी देख सकते हैं। प्लैनेट परेड को देखने के लिए शहर से दूर या किसी अंधेरे वाली जगह पर जाना चाहिए। जहां आसमान साफ नजर आता हो। भारत में उत्तराखंड के नैनीताल स्थित एस्ट्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की संस्था अपनी एस्ट्रोस्टॉप्स ऑब्जर्वेटरी में 3 दिवसीय 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें 25 जनवरी की रात इस घटना को लोगों को दिखाया जाएगा। नैनीताल से लगभग 10 किमी की दूरी पर बाल्दियखान में एस्ट्रोवर्स ऑब्जर्वेटरी स्थित है।
एस्ट्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की एजुकेशन ऑफिसर दीक्षिता ने बताया कि 25 जनवरी को 'प्लेनेटरी अलाइनमेंट' होने वाली है, जिन्हें आप टेलीस्कोप की मदद से एक स्थान से सभी ग्रहों को एकसाथ देख सकते हैं, लेकिन आप भी इस घटना को अपनी खुली आंखों से देखना चाहते हैं तो एस्ट्रोस्टॉप्स ऑब्जर्वेटरी में आकर इन सभी ग्रहों को देख सकते हैं। इसके लिए आप www.astrostops.com पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/s9tFkKL
EmoticonEmoticon