चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01:54 से।
चतुर्थी तिथि समाप्त- 27 अगस्त 2025 को दोपहर 03:44 तक।
गणेश स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त चौघड़िया अनुसार:
अमृत: सुबह 7:33 से 9:09 के बीच।
शुभ: सुबह 10:46 से दोपहर 12:22 के बीच।
शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त: 06:48 से 7:55 के बीच।
राहु काल: दोपहर 12:22 से 01:59 के बीच। इस समय स्थापना और पूजा न करें।
नोट: वैसे गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:05:15 से 13:39:46 के बीच है, परंतु हमारी सलाह है कि इस बीच राहु काल भी रहेगा इसलिए चौघड़िया मुहूर्त ही सही रहेगा।
गणेश प्रतिमा विसर्जन का शुभ मुहूर्त वर्ष 2025:
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:54 से 12:44 तक।
अमृत काल: अपराह्न 12:50 से 02:23 तक।
शुभ चौघड़िया- प्रात: काल 07:36 से सुबह 09:10 बजे तक।
चर, लाभ और अमृत- अपराह्न 12:19 से शाम 05:02 तक।
लाभ चौघड़िया- शाम 06:37 से रात्रि 08:02 तक।
from ज्योतिष https://ift.tt/ehycVRW
EmoticonEmoticon