हिन्दू धर्म में ईश्वर की अनेक तरीके से पूजा पाठ की जाती हैं, इसमें पूरे विधि-विधान से पूजा करने से लेकर उपवास रख कर भी ईश्वर को प्रसन्न करने जैसे क्रम किये जाते है । लेकिन इसके अतिरिक्ति भगवान को प्रसन्न करने व सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए परिक्रमा भी की जाती हैं । परिक्रमा या संस्कृत में प्रदक्षिणा, प्रभु की उपासना करने का एक सरल तरीका भी कहा जा सकता हैं, अकसर लोग मंदिरों, गुरुद्वारों में एक विशेष स्थल जहां भगवान की मूर्ति या फिर कोई पूज्य वस्तु रखी जाती है, उस स्थान के आस-पास दाहिने हाथ के ओर से परिक्रमा करते हैं । ऋग्वेद में प्रदक्षिणा के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया हैं ।
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के आधार पर ईश्वर हमेशा मध्य में विराजमान रहते हैं, और मंदिर में दर्शन करने के बाद नंगे पांव परिक्रमा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं, और मन को शांति भी मिलती हैं ।
धार्मिक कथा के अनुसार जब श्री गणेश और कार्तिक के बीच पृथ्वी का चक्कर लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही थी तब गणेश जी ने अपनी बुद्धि का प्रयोग कर पिता शिव और माता पार्वती के तीन चक्कर लगाकर संसार को यह शिक्षा दी थी की माता पिता से बड़कर संसार में कुछ भी नहीं हैं । जो लोग माता पिता, गुरु, यज्ञशाला और मंदिरों की परिक्रमा लगाते है उनके जीवन में धन-समृद्धि खुशियां सदैव बनी रहती हैं ।
इनकी इतनी परिक्रमा करनी चाहिए
1- प्रतिदिन जन्म देने वाले माता-पिता की 3 परिक्रमा करनी चाहिए ।
2- पवित्र यज्ञशाला की 5, 11 या 108 परिक्रमा करनी चाहिए ।
3- भगवान श्रीकृष्ण की 3 परिक्रमा करनी चाहिए ।
4- देवी मां के मंदिर की 1 परिक्रमा करनी चाहिए ।
5- भगवान विष्णुजी एवं उनके सभी अवतारों की चार परिक्रमा करनी चाहिए ।
6- श्रीगणेशजी और हनुमानजी की तीन परिक्रमा करनी चाहिए ।
7- शिवजी की आधी परिक्रमा करनी चाहिए, क्योंकि शिवजी के अभिषेक की धारा को लाघंना अशुभ माना जाता हैं ।
8- वट सावित्री में पति की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं । इस दिन वट के पेड़ की 108 परिक्रमा करनी चाहिए ।
9- पित्रों की कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ की 11 या 21 परिक्रमा करनी चाहिए ।
10- गायत्री मंत्र जपने वाला कोई भी इंसान, श्राद्ध लेने वाला पंड़ित और मार्जन के जानकर इंसान को खाना खिलाकर इनकी चार परिक्रमा करनी चाहिए ।
परिक्रमा करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
1- जिस देवी-देवता की परिक्रमा की जा रही है, मन ही मन उनके मंत्रों का जप करना चाहिए ।
2- भगवान की परिक्रमा करते समय मन में बुराई, क्रोध, तनाव जैसे भाव नहीं होना चाहिए ।
3- परिक्रमा नंगे पैर ही करना चाहिए ।
4- परिक्रमा करते समय बातें नहीं करना चाहिए । शांत मन से परिक्रमा करें ।
5- परिक्रमा करते समय तुलसी, रुद्राक्ष आदि की माला पहनना बहुत शुभ होता है ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mOjSbd
EmoticonEmoticon