ऐसे घरों में कभी नहीं होता लक्ष्मी का वास, जीवन में इन बातों को रखें हमेशा ध्यान

आज के समय में हर व्यक्ति धन, यश और किर्ती चाहता है। सभी मनुष्य घर कमाने व सुखी जीवन जीने के लिए दिन-रात मेहनत करता है। जीससे उसे जीवन में कभी भी धन की कमी ना हो और उसका जीवन हमेशा सुखमय व्यतीत हो। इसी इच्छा के साथ आज प्रत्येक व्यक्ति जी रहा है। लेकिन कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी धन का अभाव रहता है और उनके घरों में कभी दरिद्रता उनका पीछा नहीं छोड़ती। इसका कारण हमारे आसपास की ही कुछ ऐसी चीज़ें होती है जिन्हें हम नजरअंदाज़ करते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हमें कठोर परिश्रम के साथ-साथ अपने आचार-विचार और रहन-सहन में भी बहुत कुछ बदवाल करने की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सरल उपाय जिनकी मदद से हम अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं और धन संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

laxmi

घर में कभी ना करें ये काम

1. यदि घर में कोई टूटा हुआ दर्पण है तो यह नकारत्मकता फैलता है तथा मानसिक तनाव भी लाता है ऐसी स्थिति लक्ष्मी हरण कर लेती है।
2. घर में ख़राब गाड़ी या कोई ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान से भी धन हानि होती है।
3. जिस स्त्री का व्यवहार कठोर और निर्दयी होता है और जो घरो में लड़ाई झगड़ा कराती है वह लक्ष्मी से वंचित रहती है।
4. जो लोग अपने माता पिता का निरादर करते है और उन्हें यथाचित स्थान नहीं देते वह लक्ष्मी के प्रिय नहीं होते।
5. जो स्त्री या पुरुष चरित्रहीन होते है और गंदे पाप और कर्म करते है उनके घर लक्ष्मी नहीं रहती।
6. जिस घर में क्लेश होता है और जहां आपस में प्रेम की भावना का अभाव होता है उस घर में लक्ष्मी की कमी रहती है।
7. जो लोग अपने घर को व्यवस्थित नहीं रखते तथा जिनके घर में बर्तन इधर उधर बिखरे रहते है उस घर से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
8. लक्ष्मी का घर में वास हो इसके लिए आपके विचारों का शुद्ध और पवित्र होना आवश्यक है।
9. जिस घर में पूजा पाठ नहीं होता और देवताओ का अपमान होता है वह जीवन पर्यन्त लक्ष्मी नहीं रहती।
10. जो व्यक्ति आलसी होते है और सूर्योदय के बाद भी सोते रहते है ऐसे घर लक्ष्मी नहीं आती।
11. जो व्यक्ति नशीले पदार्थो और व्यसन में लिप्त रहते है ऐसे घर से लक्ष्मी रुष्ट रहती हैं।
12. जो पुरुष अपनी पत्नी का अपमान करता है और उसे नौकरानी समझता है और उसके साथ सबके सामने दुर्व्यवहार करता है वह लक्ष्मी के आभाव में जीता है।
13. जो स्त्री अपने पति के बारे में बुरा बोलती है और लज्जा को त्याग देती है ऐसे घर लक्ष्मी नहीं रहती।
14. जो लोग संधयाकाल या दिन में सोते है और मेहनती नहीं होते उनके घर लक्ष्मी का वास नहीं होता।
15. जो लोग मैले वस्त्र धारण करते है और व्यक्तिगत स्वछता पर ध्यान नहीं देते उसे लक्ष्मी छोड़ देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QfR2x2
Previous
Next Post »