कहा जाता हैं कि अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष लग जाये तो उस व्यक्ति के जीवन में अनेक परेशानिया एक के बाद एक आनी शुरू हो जाती है । जैसे नौकरी, व्यापार-कारोबार में घाटा, विवाह में देरी होना, पितृदोष का भागी बनना आदि अनेक समस्याएं । अगर इन सबसे मुक्ति चाहते हो और बिना रूपया पैसा खर्च किये कालसर्प का निवारण चाहते होते इस सरल व सुगम उपायों को कर लें । ये उपाय बहुत ही असरकारक है इन्हें एक बार जरूर करें । परेशानियां सप्ताह भर में धिरे धिरे खत्म हो जायेगी ।
आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं ऐसे पहचाने-
- जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होगा उसे सपने में नदी, तालाब, कुएं, और समुद्र का पानी दिखाई देता है ।
- उसे रात को उल्टा होकर सोने पर ही चैन की नींद आती है ।
- उसको सपने में मकान अथवा पेड़ों से फल आदि गिरते दिखाई देता है ।
- कालसर्प दोष वालों को पानी और अधिक ऊंचाई से डर लगता है ।
- अक्सर वह सपने में खुद को दूसरे लोंगो से लड़ते झगड़ते हुए देखता है ।
- जिसे कालसर्प दोष होगा और यदि वह संतानहीन हो तो उसे किसी स्त्री के गोद में मृत बालक दिखाई देता है ।
- उसे नींद में अपने शरीर पर साप रेंगता हुआ महसूस होता है ।
- कालसर्प से पीड़ित जातकों का मन श्रावन के महिने हमेशा प्रसन्न रहता है ।
कालसर्प दोष से मुक्ति के सरल व सुगम उपाय
- राहुकाल में 108 राहु यंत्रों को जल में प्रवाहित करें ।
- किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का स्वस्तिक लगाएं और उसके दोनों ओर धातु निर्मित नाग भी लगाएं ।
- अमावस्या के दिन अपने पितरों को शांत व तृप्त कराने के लिए दान आदि करें ।
- प्रति मंगलवार श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल व बताशा चढ़ाएं ।
- सोमवार को शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें, पितरों का ध्यान करें एवं श्रध्दापूर्वक बहते हुए नदी के पानी में नागदेवता का विसर्जन करें ।
- श्रावण के महिने में पूरे 30 दिनों तक भगवान महादेव का दही से अभिषेक करें ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ScM2tT
EmoticonEmoticon