आज 4 मई दिन शनिवार 2019 को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है, आज के दिन दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में इस अमावस्या को शनि जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। 4 मई का शनिवार सभी के लिए अनेक शुभ संयोग लेकर आया हैं। अगर अमावस्या शनिवार के दिन की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति बेरोजगार है, नौकरी नहीं मिल रही है, या व्यापार ठीक से नहीं चल रहा हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज 4 मई वैशाख मास की अमावस्या के दिन इस को उपाय करने से सभी समस्याएं दूर हो जायेगी।
शनि अमावस्या पर ऐसे करें शनि देव का पूजन
ये बात कम ही लोगों की जानकारी में होगी कि शनि अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा प्रदोष काल या रात में की ही जाती है। अगर इस दिन कोई व्रत रखता हैं तो उसके लिए बड़ी ही लाभकारी दिन होगा। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीप जला जलाना चाहिए। दीपक जलाने के बाद शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें, और शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप भी कर हैं।
इन लोंगो को होगा फायदा
अगर कोई लंबे समय से नौकरी, व्यापार, विवाह, धन आदि समस्या से जूझ रहे हो तो इस वैशाखी शनि अमावस्या यानी की आज 4 मई 2019 शनिवार के दिन इन रामबाण अचूक उपायों में से एक को भी करने से शनि देव प्रसन्न होकर सभी कामना पूरी कर सकते है।
1- शनि अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का आटे वाला दीपक जलाएं।
2- दीपक जलाने के बाद इस शनि मंत्र का जप चंदन की माला से एक हजार बार करें।
3- इस शनि मंत्र का जप करें-
।। ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप करें ।।
4- एक काला धागा पीपल वृक्ष की डाल में बांधे और उसमें तीन गांठ लगाएं, ऐसा करने से रोजगार संबंधित परेशानी शीघ्र ही दूर हो जाती है।
****************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2H2rphD
EmoticonEmoticon