कभी-कभी योग्य होने के बाद भी कुछ लोगों को असफलता का सामना करना पड़ता है। कहा जाता है व्यक्ति की कुंडली में किसी अशुभ ग्रह की छाया पड़ जाये तो उसे जीवन में तरह-तरह की समस्याओं, परेशानियों से दो चार करना पड़ता है। बिना रूपया पैसा खर्च किए यहां बताएं जा रहे उपाय को अपने घर पर ही कर लें, इससे जीवन में शुभ होना प्रारंभ हो जाता है और सारी समस्याएं एक-एक करके खत्म होने लगती है।
ये भी पढ़े : रोडपति से महाकरोड़पति बना देगा यह उपाय
कुण्डली में अशुभ ग्रह की छाया से बचने के लिए करें ये सरल मगर असरदार उपाय
1- सूर्य- अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह का अशुभ योग बना है तो उसके कारण जातक को ह्रदय रोग, नेत्र रोग, आर्थिक हानि, झूठे आरोप लगना, एवं मान-सम्मान में कमी आना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
उपाय- सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को दान अवश्य करें।
2- चन्द्र- कुंडली में चन्द्रमा के अशुभ होने पर उक्त जातक को मानसिक तनाव, बे वजह चिन्ता, फेफड़े संबंधी रोग एवं धन आय के स्रोतों में कमी आने लगेगी ।
उपाय- चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए चांद को दूध, दही, चावल, सफेद फूल, सफेद चंदन और कपूर का दान करें।
3- मंगल- कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर जातक को ह्रदय रोग, कर्ज से परेशान और जमीन जायदाद संबंधी विवाद आदि परेशानियां होने लगती है ।
उपाय- मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए देवी माँ के मंदिर या किसी छोटी कन्या को लाल कपड़े का दान करें।
ये भी पढ़ें: जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, बड़ी से बड़ी समस्या हो जायेगी 7 दिन में दूर
4- बुध- कुंडली में बुध के अशुभ होने पर जातक को दांत संबंधी रोग होने के साथ घर परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा की स्थिति बनने लगती है।
उपाय- बुध के प्रभाव को कम करने के लिए हरी चीजों को दान करें, जैसे हरी चुनरी, हरे कपड़े, हरे फल या सब्जी आदि।
5- गुरु- कुंडली में गुरु के अशुभ होने पर जातक को अपने ही पुत्र से कष्ट मिलने लगते हैं। शिक्षा में परेशानियां आने लगती है। विवाह में बाधाएं आती है।
उपाय- किसी लक्ष्मीनाराण मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र और धार्मिक पुस्तक आदि का दान करें।
6- शुक्र- कुंडली में शुक्र के अशुभ होने पर जातक को वैवाहिक सुख में कमी होने लगती है।
उपाय- शुक्र का अशुभ प्रभाव कम करने के लिए माता के मंदिर जाकर लाल चुनरी चढ़ाएं।
इस दिन से शुरु हो रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
7-शनि- कुंडली में शनि की अशुभता के चलते जातक को आगजनी, दुर्घटना, आंखों के रोग और पिता से मनमुटाव जैसी परेशानि होने लगती है।
उपाय- शनि का अशुभ प्रभाव कम करने के लिए तेल, सरसों, काले तिल, काला वस्त्र, जूते आदि का दान करें।
8- राहु- कुंडली में राहु के अशुभ होने पर जातक के सिर पर अक्सर चोट लगने लगती है, मानसिक पीड़ा के साथ हर कार्यो में अड़चने पैदा होने लगती है।
उपाय- राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए किसी कोढ़ी को कपड़े का दान करें।
9- केतु- कुंडली में केतु की अशुभता के चलते जातक को किसी से विश्वासघात का शिकार होना पड़ता है।
उपाय- नारियल और उड़द दाल आदि का दान करने से केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होने लगता है।
********
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/31RFiro
EmoticonEmoticon