किसी भी अदृश्य शक्तियां अर्थात जो है तो पर दिखाई नहीं देती, जैसे भूत-प्रेत की भटकती आत्माओं के बारे ऐसी धारणा है कि वे बहुत ही खतरनाक होती है। लेकिन मान्यता है भी है की कुछ आत्माएं अच्छी तो कुछ बुरी प्रवृत्ति की होती है। किस्से कहानियों में पढ़ा या सुनने में आता है कि तंत्र मंत्र विद्या आत्माओं को वश में करके उनसे मनचाही इच्छाएं पूरी करवाई जा सकती है। जानें आखिर आत्माओं होती कैसी है और उनसे कैसे संपर्क साधा जा सकता है। कुछ मंदिरों, दरगाहों में भी आत्माओं के होने के संकेत मिलते हैं।
तांत्रिक के टोने-टोटके आखिर है क्या, जानें पूरा रहस्य
अदृश्य शक्तियों के बारे में कई शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि आत्माएं दो तरह की होती है एक तो अच्छा और दूसरी बुरी। ये आत्माएं जिस किसी पर प्रसन्न हो जाये या उन्हें कोई अपने वश में कर लें तो वे उनकी हर मनोकामना तत्काल पूरी कर देती है। तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ तांत्रिक प्रयोग करके आत्माओं से संपर्क किया जा सकता है।
तंत्र शास्त्र, काली विद्या में पारंगत लोग, जैसे सिद्ध योगी, अघोरी, तांत्रिक आदि जो कठोर कठिन साधना करके ऐसा कुछ करने में सक्षम हो पाते हैं। तंत्र के जानकार कहते हैं कि आत्माएं दो तरह की होती है और दो तरीके से उनके संपर्क हो पाता है। एक तो विशेष मंत्रों की घोर साधना करके या फिर कुछ आत्माएं स्वयं ही किसी से संपर्क कर लें। कुछ आत्माएं बहुत अच्छी होती जो बिना कहे भी किसी नेक इंसान की मदद करते रहती है। वहीं बुरी आत्माओं को वश में करके उनसे अच्छे और बुरे कार्य़ करवाएं जा सकते हैं।
अक्सर हम सुनते हैं कि कुछ व्यक्ति के शरीर में देवी या देवता आते हैं। देवी या देवता इस व्यक्ति के शरीर के माध्यम से लोगों से जुड़कर उनकी समस्या का समाधान करते हैं। इसका मतलब यह है कि आप किसी संवेदनशील व्यक्ति को माध्यम बनाकर आत्मा से बात कर सकते हैं। वहीं कुछ तांत्रिक कांसे का थाल, मिट्टी की हांडी, कांच के गिलास, आइने, तो कुछ मोमबती, दीपक, तेल और अनाज के ऊपर आत्माओं को बुलाने का दावा भी करते हैं।
चेतावनी- यह आस्था और अंधविश्वास का मामला या महज मनोरंजन भी हो सकता है या फिर प्रयोगकर्ता के लिए खतरनाक सिद्ध हो। कहते हैं कि बुलाना आसान है पर भेजना मुश्किल होता है। इसलिए पाठक कृपया अपने स्वविवेक या किसी जानकार की सलाह पर इन तरीकों को अपनाएं।
************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OrJARj
EmoticonEmoticon