सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखना, मतलब...

सपनों में हमें कब क्या दिखने वाला है ये हमें पता नहीं होता है। कभी तो ये सपने हमें शुभता का संकेत देते हैं तो कभी ये हमें अशुभ होने का संकेत देते हैं। सपनों में हमारे साथ भविष्य में होने वाली कई घटनाओं का हम अनुमान लगा सकते हैं।

 

पढ़ें ये खबर- भगवान शिव की पूजा में जरुरी हैं ये श्रृंगार, बिलकुल ना करें भूल

 

स्वप्नशास्त्र के अनुसार माना जाता है की कुछ सपने बुरे होने के बाद भी आपको शुभता का संकेत देते हैं और कुछ सपने शुभ होने के बाद भी आपको भविष्य में होने वाले अशुभ होने का संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं किन बुरे सपनों को नींद में दिखने के बाद आपको भविष्य में इसके शुभ संकेत मिलते हैं....

Sapne me khud ko atmahatya karte dekhna: dream meaning in hindi

सपने में खुद को आत्महत्या करते देखना-

स्वप्नशास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखते हैं तो यह आपके लिये बहुत ही शुभ सपना है। इस सपने को देखने के बाद आपको डरने की जरुरत नहीं है, यह सपना आपको धन आगमन या फिर लंबी आयु का संकेत देता है।

 

सपने में अगर दिखाई दे सांप-

अगर आपको सपने में सांप दिखाई देता है तो यह आपके लिये लाभ का संकेत है। इस सपना आपको धन, संपत्ति, संतान सुख का संकेत देता है। इसके अलावा आप इस सपने को देखने के बाद सरकारी क्षेत्रों में लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

अगर सपने में दिखाई दे तोता

अगर आपको सपने में तोता दिखाई देता है तो यह आपके लिये शुभ संकेत है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपन में तोता देखना मतलब धन प्राप्ति का संकेत मिलना होता है।

 

अगर सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखें तो

अगर आप सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखते हैं तो इसका मतलब है आपको जल्द ही मान-सम्मान में वृद्धि होने वाली है और आपको जल्द ही उधार दिया पैसा भी मिलने वाला है।

 

सपने में तारे देखना

सपने में तारे दिखे तो इसका मतलब है आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है या परिवार के किसी सदस्य को व्यापार में मुनाफा होने वाला है।

 

सपने में छिपकली देखना

सपने में अगर आपको छिपकली दिखती है तो यह शुभ संकेत है कि आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है।

 

सपने में गुलाब देखना

सपने में अगर आप गुलाब देखते हैं तो यह संकेत है कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी और रुका हुआ धन वापस आ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UPJ6bh
Previous
Next Post »