मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य प्रिय भक्त, भक्त शिरोमणी महाबली हनुमान जी महाराज आठ चिरंजीवियों में से एक है, जो अनंत काल से अपने भक्तों के आस पास ही रहते है और उनके शुभ कर्मों से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाओं को पूर्ण भी करते हैं। चैत्र मास के शनिवार के दिन ये उपाय जरूर करें, बजरंग बली करेंगे हर कामना पूरी।
नवरात्रि में 28 मार्च को ऐसे करें विघ्नहर्ता श्रीगणेश का पूजन, बाधाओं से मिलेगी मुक्ति
चैत्र मास के शनिवार को इनमें से किसी भी एक चमत्कारी सिद्ध हनुमान मंत्र को जपने से हर तरह की मनोकामा पूरी हो सकती है।
1- अगर किसी को बार बार भय या डर लगता है तो शनिवार के दिन सुबह हनुमान मंदिर में जाकर ग्यारह सौ बार नीचे दिये मंत्र रुद्राक्ष की माला से जप करें।
मंत्र
।। ॐ हं हनुमंते नम: ।।
2- अगर कोई भूत प्रेत बाधा से पीड़ित हो तो उस पीड़ित व्यक्ति को हनुमान मंदिर में ले जाकर श्री बजरंग बली के गदा एवं पैर के सिंदूर का टीका लगाने ले तुरंत ही लाभ होगा। उसके बाद इस मंत्र का 108 बार जप कर एक गिलास पानी को अभिमंत्रित करने के बाद वह पानी भूत प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति के उपर थोड़ा सा छिड़कर बाली पूरा पानी पिला दें।
मंत्र
।। ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।
दुर्गा अष्टमी की रात कर लें महाउपाय, कठिन से कठिन समस्याएं हो जाएगी छुमंतर
3- अपनी विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए इस मंत्र का हर शनिवार 108 बार जप करें।
मंत्र
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
4- समस्त संकटों से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर लाल ऊनी आसन पर बैठकर इस मंत्र का 1100 बार जप करने के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंत्र
।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
माँ दुर्गा के सिद्ध तांत्रिक मंत्र बदल देंगे जपने वालों का भाग्य
5- शत्रुओं और रोगों पर विजय प्राप्ति के लिए शनिवार के दिन इस मंत्र का 108 बार का जप करें।
मंत्र
।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
*************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33MsYKm
EmoticonEmoticon