धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में ये 13 चीजें घर लाएं और 13 चीजों का दान करें

dhanteras ki kharidari

Dhanteras 2021 kharidar : धनतेरस पर घर में 13 दीपक और बाहर 13 दीपक जलाने की परंपरा है। धनतेरस की त्रयोदशी तिथि भी 13 है। ज्योतिष के अनुसार धन त्रयोदशी पर कोई भी काम 13 की संख्‍या में करने से उसका फल दोगुना बढ़ जाता है। आओ जानते हैं कि कौनसी 13 चीजें खीरीदें ( Dhanteras 2021 Shopping ) और कौनसी 13 चीजें करें दान।
 

ALSO READ: इस धनतेरस धनलक्ष्मी को रोक लें अपने आंगन में, जानिए 10 शुभ उपाय, सुख समृद्धि के लिए अवश्य आजमाएं

13 शुभ चीजें लाएं : पीतल, सोना, चांदी, धनिया, कौड़ियां, गोमती चक्र, गुड़, झाड़ू, बहीखाता, दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे या रुद्राक्ष की माला और नमक।

 

13 दान : झाड़ू, कपड़े, अनाज या अन्न, शुद्ध लोहा, मिठाई, खील-बताशे, खिलौने, दीपदान, गुड़, खीर, चावल, चीनी और मंदिर में केले का पौधा करें दान।

dhanteras muhurat 2021

13 कौड़ियां : धनतेरस पर 13 कौड़ियां लाएं और रात में 13 दीपकों के पास रखकर उन कौड़ियों का पूजन करके अलग अलग जगहों पर गाड़ दें। ऐसा करने से धन की तंगी दूर हो जाएगी।

 

13 सिक्के : धनतेरस पर 13 सिक्के लाकर उनकी हल्दी और केसर के साथ पूजा करें और उन्हें तिजोरी में रखें। इससे धन संपत्ति में 13 गुना बढ़ जाएगी।



from ज्योतिष https://ift.tt/3bvEWwu
Previous
Next Post »