1. इस दिन पानी को छान कर और उसमें तुलसी पत्ता डालकर ही सेवन करें।
2. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दिन सावधान रहते हुए घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए।
3. इस दिन भजन, ध्यान या प्रार्थना करना चाहिए।
4. इस दिन हो सके तो योग या साधना करना चाहिए।
5. इस दिन सूर्य देव के बीज मन्त्र का जप करना चाहिए।
6. इस दिन सूर्य ग्रहण के बाद घर में सभी ओर जल से शुद्धिकरण करें।
7. इस दिन मंदिर में प्रतिमा का शुद्धि करण भी किया जाना चाहिए।
8. ग्रहण के तुरंत बाद स्नान और पूजा पाठ करें।
9. ग्रहण के बाद ही भोजन बनाएं और खाएं। भोजन में तुलसी का पत्ता जरूर मिला लें।
10. ग्रहण में उपरोक्त सावधानी नहीं रख रहे हैं तो कम से कम खानपान और शुद्धिकरण में सावधानी जरूर रखें।
from ज्योतिष https://ift.tt/3oOYHFE
EmoticonEmoticon