7 दिसंबर 2021, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

Muhurat in Hindi
 

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

 

प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त

 

शुभ विक्रम संवत्-2078, शक संवत्-1943, हिजरी सन्-1442, ईस्वी सन्-2021

अयन-दक्षिणायण  

मास-मार्गशीर्ष

पक्ष-शुक्ल

संवत्सर नाम-आनन्द

ऋतु-हेमन्त

वार-मंगलवार

तिथि (सूर्योदयकालीन)-चतुर्थी

नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-उत्तराषाढ़ा

योग (सूर्योदयकालीन)-वृद्धि

करण (सूर्योदयकालीन)-वणिज

लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक

शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक

राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक

दिशा शूल-उत्तर 

योगिनी वास-नैऋत्य

गुरु तारा-उदित

शुक्र तारा-उदित

चंद्र स्थिति-मकर

व्रत/मुहूर्त-विनायकी चतुर्थी व्रत/भद्रा

यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।

आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।

आज का उपाय-हनुमान मंदिर में पंचमुखा दीपक प्रज्ज्वलित कर लड्डू का भोग लगाएं।

वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

 

(निवेदन-उपर्युक्त विवरण पंचांग आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।)

 

-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया

प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र

सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
 

ALSO READ: Vinayaki Chaturthi 2021: कब है विनायक चतुर्थी, जानिए महत्व, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

ALSO READ: Kharmas 2021 : खरमास या मलमास में क्या करें, क्या न करें, जानिए 10 खास बातें




from ज्योतिष https://ift.tt/3dmrR9J
Previous
Next Post »