कैसा होता है कुबेर का पौधा | How is Kuber plant: कुबेर का पौधा भीतर से हरे रंग का और बाहर से बैंगनी रंग का होता है। इसकी पत्तियां मनी प्लांट की अपेक्षा छोटी और आगे से गोल होती हैं। कुछ लोग इसे क्रसुला ओवाटा का पौधा कहते हैं। हालांकि दोनों में बहुत ही मामूली सा अंतर माना गया है।
क्या है पौराणिक मान्यता : पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने इस पौधे को कुबेर देव को भेंट किया था इसीलिए इसका नाम कुबेर पौधा है।
क्या होगा इस पौधे को घर में लगाने से | What will happen if you plant this plant in the house:
1. इस पौधे को उचित दिशा में घर में गमले में लगाने से भगवान शिव और कुबेर देव का आशीर्वाद मिलेगा।
2. इससे नकारात्मक शक्तियां और ऊर्जा घर से बाहर होगी।
3. इसे घर में लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होगा।
4. इस पौधे को ऑफिस या व्यापार संस्थान में लगाने से कार्यक्षेत्र में चौगुनी तरक्की होती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/aqHJWbI
EmoticonEmoticon