30 मार्च 2023, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

Daily Muhurat 
 

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

 

प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त

 

शुभ विक्रम संवत्-2080, शक संवत्-1945, हिजरी सन्-1444, ईस्वी सन्-2023

संवत्सर नाम-पिंगल

अयन-उत्तरायण

मास-चैत्र

पक्ष-शुक्ल

ऋतु-वसन्त

वार-गुरुवार

तिथि (सूर्योदयकालीन)-नवमी

नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पुनर्वसु

योग (सूर्योदयकालीन)-अतिगण्ड

करण (सूर्योदयकालीन)-बालव

लग्न (सूर्योदयकालीन)-मीन

शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक

राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक

दिशा शूल-दक्षिण  

योगिनी वास-पूर्व

गुरु तारा-उदित

शुक्र तारा-उदित

चंद्र स्थिति-कर्क

व्रत/मुहूर्त-सर्वार्थसिद्धि योग/अमृतयोग/श्री रामनवमी/श्री दुर्गा नवमी/गुरु अस्त पश्चिम (पंचांग भेद)

यात्रा शकुन-बेसन से बनी मिठाई खाकर यात्रा पर निकलें।

आज का मंत्र-ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम:।

आज का उपाय-राम मंदिर में पीताम्बर भेंट कर बेसन से बनी मिठाई चढाएं।

वनस्पति तंत्र उपाय-पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

 

(निवेदन-उपर्युक्त विवरण पंचांग आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।)

 

-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया

प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र

सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com


ALSO READ: साल 2023 में कब हो सकती है शादियां? जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त,अप्रैल में नहीं है कोई भी शुभ मुहूर्त

ALSO READ: 22 अप्रैल 2023 में भाग्योदय होने वाला है इन 5 राशियों का, चमकेगा सितारा बुलंदी पर




from ज्योतिष https://ift.tt/SiVXCLc
Previous
Next Post »