मासिक शिवरात्रि का त्योहार कब आएगा, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त

Sawan masik shivratr 2023 : 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक श्रावण मास चलेगा। इस बीच 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। श्रावण पास के कृष्‍ण पक्ष की पहली मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई को निकल गई है और अब दूसरी मासिक शिवरात्रि आएगी। आओ जानते हैं कि यह कब आएगी और क्या है पूजा के शुभ मुहूर्त।

 

कब है मासिक शिवरात्रि : हर माह चतुर्दशी को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। अब 14 अगस्त 2023 सोमवार के दिन मासिक शिवरात्रि रहेगी। यह शिवरात्रि अधिक श्रावण की है। इस दिन श्रावण सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा।

 

पूजा के शुभ मुहूर्त :-

अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:19 से 01:11 तक।

विजय मुहूर्त : दोपहर 02:55 से 03:47 तक।

अमृत काल : दोपहर 03:16 से 04:47 तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 07:16 से 07:38 तक।

 

वैसे तो साल में एक बार मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन इसके अलावा भी वर्ष में कई शिवरात्रियाँ आती हैं जिन्हें प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं। परंतु श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि महत्वपूर्ण होती है। इस दिन व्रत करने से हर मुश्किल कार्य आसान हो जाता है और जातक की सारी समस्याएं दूर होती हैं।



from ज्योतिष https://ift.tt/8VWXjk7
Previous
Next Post »