Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर इस मुहूर्त में घर लाएं गणपति जी की मूर्ति

Ganesh sthapana kab hai 2023: गणेश स्थापना की तारीख को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन है। कुछ कैलेंडर के अनुसार 18 सितंबर सोमवार को और अन्य पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन गणेश स्थापना की जाएगी। लेकिन हम आपको सलाह देंगे 19 सितंबर को गणेश स्थापना करने की, लेकिन उससे पहले इस शुभ मुहूर्त में लाएं गणपति जी की मूर्ति।

 

गणेश चतुर्थी तिथि प्रारंभ :- 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी।

गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त :- 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी।

नोट : पंचांग भेद के अनुसार चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समापन में कुछ मिनट की घटबढ़ रहती है।

 

मूर्ति लाने का शुभ मुहूर्त:-

  • अधिकतर विद्वानों के अनुसार गणेश स्थापना 19 सितंबर 2023 को उदियातिथि के अनुसार करना चाहिए।
  • 19 सितंबर को गणेश स्थापना और पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।
  • सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर घर से बहार मूर्ति लेना चले जाएं।
  • सुबह 11:56 से 12:45 के बीच अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति लाकर स्थापित कर दें।

 

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त  :

  • गणेश स्थापना पर्व में मध्याह्न के समय मौजूद (मध्यान्हव्यापिनी) चतुर्थी ली जाती है।
  • इस दिन रविवार या मंगलवार हो तो यह महा-चतुर्थी हो जाती है।
  • 19 सितंबर 2023 को मंगलवार है और मध्यान्हव्यापिनी चतुर्थी रहेगी। 
  • 19 सितंबर को गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त : सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।


from ज्योतिष https://ift.tt/Z2yP0Os
Previous
Next Post »