ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2024: मिथुन राशि 2024 की लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय
करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार : पूरे वर्ष शनि का भ्रमण नवम भाव में हो रहा है जो कि व्यापार और नौकरी के लिए शुभ है। मई में गुरु जब द्वादश भाव में जाएंगे तब थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। राहु के दशम भाव में होने से नौकरी में आपको कोई गुप्त या महत्वपूर्ण कार्य सौंपे जा सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में शनि शुभ है तो नौकरी में पदोन्नति तय है लेकिन शनि कमजोर है तो नौकरी और व्यापार में उन्नति सामान्य रहेगी। तबादले के योग बनेंगे। गम्भीर विषयों के अध्ययन, कानून, समाज कल्याण, वित्त प्रबंधन और रसायन शास्त्र से जुड़े क्षेत्रों में आपको परीक्षा प्रतियोगिताओं में सफलता पाने और करियर बनाने का अवसर मिलेगा।
रिश्ते और परिवार : इस वर्ष घर में संतान जन्म, विवाह, यज्ञोपवीत संस्कार, विवाह कार्य आदि शुभ कार्य होने का प्रबल योग है। कुछ चिंताएं भी उभर सकती हैं जिसका जून तक समाधान हो जाएगा। प्रेम, रिश्ते और परिवार की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहने वाला है।
आर्थिक स्थिति : आपकी धन संपत्ति में इस वर्ष वृद्धि होने का प्रबल योग है। यानी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। भूमि, भवन या व्यावसायिक संस्थान खरीद सकते हैं। पारिवारिक दायित्व के निर्वाह के लिए अथवा कार्य क्षेत्र में विस्तार या नवीनीकरण के लिए आपको धन या साधन की प्राप्ति में कठिनाई नहीं आएगी।
सेहत : शनि के नवम भाव में और द्वादश भाव में बृहस्पति के जाने से खून की कमी और आंतों की कमजोरी से हो सकती है यदि जन्म का शनि शुभ नहीं है तो जनवरी से मई के मध्य जोड़ों में तकलीफ तथा उदर विकार एवं स्त्री रोग की सम्भावना है।
मिथुन राशि के लिए ज्योतिष के उपाय :-
- गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें या उपवास करें।
- केले के वृक्ष का पूजन करते रहें।
- बुधवार या शुक्रवार के दिन मां दुर्गा जी की आराधना करें।
from ज्योतिष https://ift.tt/otNB5da
EmoticonEmoticon