ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2024: कर्क राशि 2024 की लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय
करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार : आपकी राशि पर शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा। गुरु का गोचर दशम और एकादश भाव में होगा, जो शुभ है। राहु का भ्रमण नवम भाव में और केतु का भ्रमण तीसरे भाव में शुभ फलदायी है। आपको अपने व्यापार को जमाने और विस्तार करने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने कौशल या प्रबंधन से बाहर जाकर कार्य न करें। वर्ष की शुरुआत में नौकरी में आपके हालात अच्छे रहेंगे। पढ़ाई में बाधा आ सकती है। वर्ष के मध्य में नौकरी और शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता महसूस होगी लेकिन इससे बचकर रहें और कड़ी मेहनत करें।
रिश्ते और परिवार : वर्ष के आरम्भ में आपको अपने परिवार सहित आनंददायक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है, लेकिन गोचर में सप्तम भाव का केतु पत्नी की सेहत की चिंता देता है। आपकी जिम्मेदारी एक से अधिक स्थानों पर बढ़ेगी। आपके परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने, शिक्षा पूरी होने और विवाह आदि मांगलिक कार्य होने का संकेत मिल रहा है। प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष सही नहीं माना जा सकता।
आर्थिक स्थिति : संपत्ति के निर्माण या खरीदी अथवा मरम्मत पर बड़ा खर्चा हो सकता है। हालांकि अचानक से धन लाभ होने के योग के चलते आर्थिक स्थिति स्थिर रह सकती है। लेकिन पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे या इसकी देखभाल को लेकर परिवार में चर्चा रहेगी। कुल मिलाकर आर्थिक पक्ष सामान्य रहने वाला है।
सेहत : अनियमित दिनचर्या के कारण समय समय पर सेहत संबंधी परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन कोई खास नहीं रहेगी। घर के किसी सदस्य को गंभीर रोग हो सकता है जिसके चलते आप मानसिक तनाव में रहेंगे। यदि आप सेहत के प्रति लापरवाह रहते हैं तो भोजन में अरुचि, पित्त विकार, मधुमेह आदि के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
कर्क राशि के लिए ज्योतिष के उपाय :-
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का और मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए।
- शनिवार के दिन शनि भगवान को तेल चढ़ाना लाभकारी है, इससे शनि ग्रह की शांति होगी।
- गुरुवार का व्रत करना चाहिए।
from ज्योतिष https://ift.tt/Wl5h78d
EmoticonEmoticon