ALSO READ: दिवाली पूजा के बाद दीयों का क्या करते हैं? भूलकर भी न करें ये चूक, इन 5 कामों को करने से बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Masik Rashifal November 2024 : इस बार अक्टूबर का अंतिम सप्ताह और नवंबर महीने की शुरुआत दीपोत्सव की खुशियां लेकर आ रहा है। यहां पढ़ें नवंबर 2024 के मासिक राशिफल में आपके लिए क्या लेकर आया है यह खास महीना। यहां आप पढ़ेंगे 12 राशियों का मंथली भविष्यफल, जिसमें आप जानेंगे इस माह किन राशियों के सितारे और भाग्य चमकने वाला हैं, किन्हें करना होगा स्ट्रगल, रोमांस, करियर, व्यापार, शिक्षा, सेहत, यात्रा, निवेश आदि के बारे में यहां जानें अपना विशेष नवंबर के संपूर्ण महीने का राशि-भविष्य...
मेष राशिफल :
मेष राशि वालों के लिए नवंबर 2024 का महीना व्यावसायिक आकांक्षाओं को बढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह माह आपको सफलता तो देगा ही, साथ ही करियर, व्यापार और नौकरी में आने वाली चुनौतियों से निपटने हेतु धैर्य और साहस भी देगा, और ये दोनों ही चीजें आपके सहयोगी साबित होंगे। अविवाहित लोग यदि किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें साथी परिवार से शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे तय समय पर विवाह बंधन में भी आप बधेंगे। इस महीने आप करियर के क्षेत्र में महत्वाकांक्षा के चलते अपने जीवन में शक्ति और दृढ़ संकल्प में वृद्धि का अनुभव करेंगे। जिससे कई स्थानों से आपको फायदा प्राप्त हो सकता है। नवंबर माह की इस समयावधि में आपको घर के बुजुर्ग व्यक्तियों की सेहत को लेकर सचेत रहना होगा तथा उचित समय पर ट्रीटमेंट का निर्णय भी लेना पड़ेगा। निवेश के मामले में थोड़ा संभलकर फैसला लें, तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सेहत, करियर, व्यापार तथा नौकरी को लेकर यह माह अच्छा कहा जा सकता है।
वृषभ राशिफल :
वृषभ राशि वालों को नवंबर 2024 का मासिक राशिफल शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा सकारात्मकता वाला कहा जा सकता है। इस महीने कार्यस्थल से अचानक कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद आपको प्राप्त हो सकता है, जो वेतनवृद्धि के साथ ही भरपूर खुशियां भी देगा। इस माह पारिवारिक माहौल भी खुशी और संतुष्टि भरा रह सकता है, अत: यह समय बहुत अच्छा व्यतीत होगा। सेहत के लिहाज से यह समय भी बहुत ही बढ़िया कहा जा सकता है, इस माह परिवार में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नजर नहीं आ रही है। व्यापार की दृष्टि से भी यह माह लाभकारी रहने की संभावना है। इस माह रिश्तेदारी में आपसी मेलजोल बढ़ेगा, जिससे उन लोगों को आपके करीब लाएगा, जो आपसे दूर हो गए थे, प्रेम जीवन के लिए यह समय अच्छा साबित होगा। कुछ अप्रत्याशित घटनाएं भी इस महीने घटित होने की संभावना है। अविवाहितों का रिश्ता इस माह पक्का हो सकता हैं, जिससे जीवन में खुशियों के पल आएंगे। कुल मिलाकर यह माह सकारात्मक रह सकता है।
मिथुन राशिफल :
मिथुन राशि के नवंबर 2024 के मासिक राशिफल के अनुसार, यह महीना आपको प्रसन्नता, कार्यसिद्धि, मान-सम्मान देने वाला कहा जा सकता है। इस माह कार्यस्थल पर वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन आपके सितारे चमकाने में मददगार साबित होगा। इस माह आप अपनी कार्यपद्धति में सुधार करके सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे, जो भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस माह व्यापारी वर्ग की मेहनत भी रंग लाएगी तथा आप अच्छी सफलता और धन भी अर्जित करेंगे। शेयर मार्केट में निवेश भी लाभदायी रहेगा। साथ ही सेहत के दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता हैं, लेकिन माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। नौकरीपेशा, करियर, शिक्षा तथा रोमांस के क्षेत्र में कुल मिलाकर नवंबर का महीना ठीक रह सकता है। आपको सलाद दी जाती है कि इस महीने आप जल्दबाजी से बचें तथा जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी अनहोनी की आशंका के चलते वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
ALSO READ: महाभारत में कर्ण और कुंती ने की थी छठ पूजा, जानिए छठ पूजा का इतिहास और महत्व
कर्क राशिफल :
कर्क राशि वालों के लिए नवंबर 2024 का महीना समझदारी से बजट बनाने तथा धन खर्च करने की सलाह दे रहा हैं। नहीं तो इस महीने आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। अत: आपको अपना ध्यान वित्त पर केंद्रित करना होगा। इस माह आप सावधानीपूर्वक किसी योजना के माध्यम से धन का निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है। इस महीने व्यापार हो या नौकरी सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहना होगा, इस माह परिवारजनों के स्वास्थ्य की चिंता आपको परेशान कर सकती है। इस माह कारोबार में वृद्धि तथा रोमांस में सफलता मिलने के पूरे चांस बन रहे हैं। फिर भी व्यापार पर नजर बनाए रखनी होगी, ताकि शत्रु की तरफ से कोई परेशानी ना खड़ी हो सकें। इस माह के संबंध में इतना ही कहा जा सकता हैं कि जो विद्यार्थी वर्ग या जॉब या करियर के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं वो जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
सिंह राशिफल :
सिंह राशि के लिए यह महीना साझेदारी तथा व्यावसायिक सहयोगियों के साथ नए संबंधों को बनाने पर जोर दे रहा है। इस माह बने नए व्यापारिक संबंध दीर्घकाल के लिए लाभकारी साबित होंगे तथा इनके सहयोग से आप अपने व्यापार को उंचाइयों पर ले जाएंगे। नवंबर 2024 का महीना आपके लिए राजनीतिक सफलता वाला भी रहेगा, अत: जनकल्याण के कार्यों को भी आप प्राथमिकता देंगे तथा सामाजिक कार्य में संलग्न रहेंगे। इस माह पुश्तैनी जमीन-जायदाद भी मिलने के योग बन रहे हैं। यह माह करियर, धन निवेश, स्वयं की सेहत के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। लेकिन परिवारजनों की सेहत को लेकर इस माह सर्तक रहना होगा तथा आवश्यकतानुसार तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना उचित रहेगा। इस माह प्रेम जीवन में किसी नए सदस्य के आने की पूर्ण संभावना भी दिख रही है। यह माह आपको पारस्परिक तथा व्यापार और नौकरी में साथियों के साथ संयम से पेश आने की सलाह दे रहा है।
कन्या राशिफल :
कन्या राशि वालों के लिए नवंबर 2024 का महीना कई क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की सलाह देता है। इस महीने आपको शारीरिक संबंधों और भावनात्मक रिश्तों पर ध्यान देना होगा। घरेलू मामलों में बोलचाल को लेकर सावधानी बरतनी होगी तथा स्वास्थ्य और व्यापार की दृष्टि से तुरंत निर्णय लेना लाभदायी साबित होगा। वैसे तो यह माह ठीक ही होगा, लेकिन नौकरी में सफलता के चांसेस इस माह कम दिखाई दे रहे हैं, और करियर तथा शिक्षारत छात्रों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देगा होगा तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। यह समय पैतृक संपत्ति को लेकर कोर्ट-कचहरी में उलझन वाला भी रहेगा। अत: रिश्तों की मर्यादा को ध्यान में रखकर फैसला लेना सही साबित होगा। कुल मिलाकर यह माह रोमांस तथा परिवार के लिए ठीक और जॉब की दृष्टि से सतर्क रहने वाला कहा जा सकता है।
तुला राशिफल :
तुला राशि के लिए नवंबर 2024 का महीना अद्वितीय प्रतिभा वाला कहा जा सकता है, इस माह कई स्थानों से आप लाभ कमा सकते हैं या अपनी रचनात्मकता के जरिए आकर्षक उपहार, मैडल और सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। इस महीने आप अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों के नजरों में छा सकते हैं। लेकिन यदि नौकरी की बात करें तो इस माह अधिक धनलाभ नहीं होगा, परंतु व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ मिल सकता है। खुद की प्रॉपर्टी या अच्छा धन निवेश भी आप इस माह कर सकेंगे। इस माह आप कुसंगति से बचकर रहे, छात्र वर्ग पढ़ाई में ध्यान लगाएं। धार्मिक स्थान की यात्रा भी इस समय हो सकती है। इस माह माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें और बहन या भाई को सहयोग करें। इस माह पुरानी डूबी हुई रकम पुन: प्राप्त हो सकती है। कुल मिलाकर यह माह अच्छा साबित होने की संभावना है।
वृश्चिक राशिफल :
वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर का महीना जॉब या भवन को लेकर स्थान परिवर्तन वाला रहेगा। इस माह जहां व्यापारी वर्ग के सितारे चमकेंगे, वहीं नौकरी पेशा को परेशानी वाला कहा जा सकता है। इस माह माता या पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना अच्छी उन्नति देने वाला तथा धन बचत के योग लेकर आ रहा है। इस माह निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। तथा नया घर खरीदने की संभावना भी बता रहा है। इस माह तीर्थयात्रा के योग बन रहे हैं। परिवार में प्रेम, मान-सम्मान बना रहेगा तथा घर में किसी मांगलिक कार्य होने के भी योग बन रहे हैं। इस महीने घर में छोटे शिशु का आगमन होगा। छात्र वर्ग तथा नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी नया अवसर मिल सकता है। इस महीने प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तेदारों तथा भाई-बहनों से मनमुटाव की स्थिति भी बन रही है। इस समय जोखिम व जमानत के कार्य टालना उचित रहेगा।
धनु राशिफल :
धनु राशि वालों के लिए नवंबर 2024 का मासिक राशिफल खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। यह माह आपको आध्यात्मिकता की ओर लेकर जाएगा। यह महीना भौतिक सुख-समृद्धि वाला तथा व्यापार में लाभकारी निर्णय वाला रहेगा। किसी नए कार्य की शुरुआत भी होगी। नौकरीपेशा को इस माह अच्छी पदोन्नति तथा धनलाभ हो सकता है। परिवार में खुशियों का वातावरण रहने से खुद को प्रसन्न महसूस करेंगे। विद्यार्थी वर्ग इस माह पार्टी व पिकनिक का आयोजन करेंगे तथा दूरस्थ स्थान की लाभदायक यात्रा का आनंद भी लेंगे। यह समय स्वयं के आंतरिक ज्ञान से जुड़ने का भी रहेगा, अत: आप ध्यान का मार्ग चुनेंगे। इस समय प्रॉपर्टी में बड़ा लाभ तथा स्थायी संपत्ति में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। ससुराल पक्ष में मांगलिक कार्य होने से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। करियर से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। घर में सभी की सेहत भी ठीक ही रहेगी। कुल मिलाकर यह माह अच्छा व्यतीत होने की संभावना बन रही है।
मकर राशिफल :
मकर राशि के लिए नवंबर 2024 का महीना व्यापार में उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इस माह नौकरीपेशा वर्ग को भी स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे हैं। साथ ही यह समय आपके सामाजिक संबंधों में सुधार पर जोर देता है, जो आगे चलकर आपको सम्मान तथा उपलब्धि देने वाला साबित होगा। इस माह टीम वर्क से जुड़कर कार्य करना कार्यक्षेत्र में लाभदायी साबित हो सकता है। नौकरीपेशा को विदेश से जॉब का ऑफर मिल सकता है। धार्मिक यात्रा का योग भी बनेगा। यह माह संतान सुख तथा घर में खुशियां लाने वाला रहेगा, घर में नए शिशु का आगमन भी हो सकता है, जो घर का वातावरण बदलकर रख देगा। मामा पक्ष में मांगलिक कार्य होने से परिवारसहित शुभ समय का आनंद लेंगे। माता-पिता तथा परिवार के अन्य जनों की सेहत इस समय अच्छी रह सकती है। निवेश की दृष्टि से आगामी समय में आर्थिक लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशिफल :
कुंभ राशि के लिए नवंबर 2024 का महीना लाभकारी साबित हो सकता है। यह महीना आपके करियर, व्यापार और नौकरी में चार चांद लगा देगा। इस समय सोशल मीडिया तथा लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की तथा नवीन क्षेत्र में कार्य के अवसर मिलेंगे, साथ ही अच्छी वेतनवृद्धि के साथ करियर को नई राह भी मिलेगी। फाइनेंस तथा निवेश से जुड़े लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा तथा भविष्य के लिए धनलाभ वाला रहेगा। इस माह घर में बदलाव या रेनोवेशन किया जा सकेगा। जॉब वर्ग के लिए कार्य के प्रति आपका जुनून देखकर अच्छी पदोन्नति होगी या बड़ी नौकरी का ऑफर कहीं से आ सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय ठीक रहेगा, लेकिन फिर भी बदलते मौसम में घर के बड़े-बुजुर्ग तथा बच्चों की सेहत का ध्यान रखना आवश्यक होगा। परिवारजनों के साथ धार्मिक यात्रा भी हो सकती है। यह माह कई मायनों में ठीक कहा जा सकता है।
मीन राशिफल :
मीन राशियों के लिए नवंबर 2024 का माह शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में मन अनुकूल लाभ देने वाला होगा। राजनीति, व्यापार, शिक्षा तथा करियर को लेकर भी ठीक ही रहेगा। व्यापार में त्वरित निर्णय लेकर लाभ कमाया जा सकेगा तथा नौकरीपेशा को अधिक कार्यभार के चलते थकान तथा तनाव का अनुभव होगा। इस माह कुछ दिनों की छुट्टी लेकर आप पारिवारिक यात्रा या स्वयं विदेश जाने का लाभ लेंगे, इससे मन प्रफुल्लित होगा तथा आगामी समय में पूर्ण ऊर्जा से कार्य कर सकेंगे। इस माह आपके रोमांस के सितारे मध्यम दिख रहे हैं, इससे रिश्तों में कड़वाहट आने की संभावना है। नववंर का महीना कई दृष्टि में ठीक तो कुछ परेशानी भरा व्यतीत होगा। इस माह माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें तथा घर में खुशियों भरा माहौल बनाए रखने से सब ठीक होगा। विद्यार्थी वर्ग को इस माह कड़ी मेहनत करना होगी।
ALSO READ: छठ पूजा से जुड़ी ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप, जानें छठ व्रत से जुड़े रहस्य, पूजा विधि, महत्व, और पौराणिक कथाएं
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
from ज्योतिष https://ift.tt/1H0IdCw
EmoticonEmoticon