राहुल गांधी की कुंडली की बात करें तो इनकी कुंडली में कई राजयोग विद्यमान है तथा वर्तमान समय में महादशा में परिवर्तन का असर भी उनकी छवि पर पड़ा है। इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दोपहर 2:28 पर दिल्ली में हुआ था। राहुल गांधी का जन्म तुला लग्न तथा धनु राशि में हुआ है। इनकी कुंडली में लग्नेश शुक्र दशम भाव में कर्क राशि पर विराजमान है, जो कि प्रबल राजयोग माना जाता है।
वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि पर गोचर कर रहे हैं, इनकी कुंडली में शनि चतुर्थ भाव अर्थात जनता के समर्थन के भाव के स्वामी होकर गोचर में पंचम भाव कुंभ राशि पर विराजमान है जिस कारण इनको जनता का समर्थन प्राप्त हुआ तथा जनता के मध्य अपनी छवि बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इनकी कुंडली में शनि योगकारक ग्रह होकर नीच राशि में विद्यमान है। शनि गरीब, पीड़ित, शोषित वर्ग के कारक ग्रह हैं तथा इन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से इसी वर्ग की राजनीति की जिस कारण इनको सफलता प्राप्त हुई।ALSO READ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य
वर्तमान समय में इनकी कुंडली में राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है जो कि मार्च 2027 तक रहेगी। यह समय उनके लिए राजनीति में अनुकूल रहेगा तथा आने वाले समय में राहुल गांधी सशक्त तथा जनता के मध्य लोकप्रिय होंगे। 29 मार्च 2025 के बाद में शनि गोचर में मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा उनकी कुंडली में शनि का गोचर छठे भाव में होगा इसलिए राजनीति में आने वाले समय में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ALSO READ: सूर्य का शनि की राशि मकर में गोचर, जानिए 12 राशियों का राशिफल
मीन राशि पर शनि का गोचर 2.5 साल रहेगा। अतः इस समय में इनका राजनीतिक सफर आसान नहीं होगा लेकिन लोकप्रियता में जरूर बढ़ोतरी होगी। इनकी कुंडली में लग्न में शत्रु राशि पर गुरु बैठे हैं, सप्तम भाव में नीच राशि पर शनि बैठे हैं तथा पंचम भाव में राहु ग्रह विराजमान है अतः कुंडली विश्लेषण से पता लगता है की राजनीति में अभी इनको कई अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा।
shahpharma007@gmail.com
from ज्योतिष https://ift.tt/snaDciC
EmoticonEmoticon