शारदीय नवरात्रि 2018: इस नवरात्रि घर में लाएं ये एक चीज़, जल्द होगी हर मनोकामना पूरी

नवरात्रि में देवी दूर्गा की पूजा का विधान है। नवरात्रि के 9 दिनों में सभी लोग मां दूर्गा व उनके स्वरुपों की पूजा-अर्चना करते हैं। इन दिनों में लोग आराधना करते हैं वहीं इस समय खरिददारी भी जमकर की जाती है। क्योंकि इन दिनों को बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खरिददारी करते समय कुछ चीज़े ऐसी होती हैं जिनके घर में आने से बरकत होती है और वह हमारी तरक्की के रास्ते खोलती है। इन चीज़ों से हमें यदि लाभ लेना है तो हमें इनकी खरिददारी का सही समय भी जानने की आवश्यकता है। मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है की नवरात्रि के समय खरिदी हुई कुछ चीज़े और उनसे किए गए उपायों से हमारी मनोकामनाएं पूरी होती है। आइए जानते हैं कि क्या खरीदने से कौन सी इच्छा पूरी होती है और किस मनोकामना की पूर्ति के लिए नवरात्रि के नौ दिनों में क्या खरीद कर घर लाना चाहिए...

 

navratri

1. यदि आप रोगों से ग्रसित हैं और आप उनसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के नौं दिनों में से किसी भी एक दिन अपने घर पर गाय का घी खरिद कर लाएं और उसका दिपक लगाएं।

2. आर्थिक कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लाकर देवी को समर्पित करें।

3. अपार धन संपत्ति पाने के लिए इन नौ दिनों में किन्नर से पैसा लेकर तिजोरी या पर्स में रखें।

4. अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें।

5 .नौकरी में पदोन्नति चाहते हैं तो 3 नारियल लाकर पहले घर में रखें और नवमी के दिन मंदिर में चढ़ाएं।

6. आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफेद सामग्री खरीदें।

7. नवरात्रि के दिन मौली खरीद कर उस पर नौ गांठ लगा कर देवी को समर्पित करें और फिर उसे सदा अपने पास रखने से हर कार्य में सफलता मिलती है।

8. अगर विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका यानी ध्वज खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन किसी देवी मंदिर में अर्पित करें।

9. सौभाग्य में वृद्धि के लिए समस्त सुहाग श्रृंगार सामग्री (कांच, काजल, कुंकु, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी) खरीदें और काली मां को नवमी के दिन चढ़ाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OOVpPo
Previous
Next Post »