इस एक माला में एक साथ निवास करते हैं, यें पंच देव- इसे धारण करने वाले को मिल जाते हैं हर तरह के सुख

हर कोई चाहता है कि उनके जीवन में इस संसार में जिसने तरह के सुख हैं, उन सभी का अधिकारी वह भी बन जाये, और जीवन में किसी सुख या वस्तु का अभाव हो तो वे भगवान शिव जी, माता महालक्ष्मी, श्री विष्णुजी, श्री गणेश जी एवं भगवान श्री सर्य नारायण की दिव्य शक्ति से युक्त इस माला से जप करने या गले में धारण करने से जीवन में हर तरह के सुखों का अधिकारी बन जाता हैं । जाने इस चमत्कारी माला और लाभ के बारे में ।

अद्भुत चमत्कारी हैं ये माला
शीतलता का प्रतिक चंद्रमा का रत्न मोती और भगवान् शिव के दिव्य गुणों से भरपूर पंचमुखी रुद्राक्ष जिसके देवता स्वयं बृहस्‍पति देव है । यह एकमात्र ऐसी माला है, जिस पर भगवान शिव के साथ माँ लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान गणेश, सूर्य भगवान व शक्ति की प्रतीक माँ भगवती की असीम कृपा होती है । इन सभी देवों की मिश्रित शक्ति से मिलकर बनी, माला को चन्द्र शक्ति माला कहा जाता हैं, जो बहुत ही अद्भुत और तुरंत प्रभावकारी है । कहा जाता हैं कि इस माला को धारण करने वाले लोगों को चन्द्र देव और भगवान शिव जी के दिव्य गुणों की प्राप्‍ति सहज रूप में हो जाती है ।


रुद्राक्ष के बारे में ऐसी मान्यता है कि यह एक रक्षा कवच के रूप में कार्य करता है, जो व्यक्ति को हर तरह की मुसीबतों से बचाए रखता है, और मोती मन को स्थिरता प्रदान करता है, मोती चन्द्र देव को अतिप्रिय है । धन प्राप्‍ति के लिए माँ लक्ष्‍मी के मंत्रों का जप भी चन्द्र शक्ति माला से ही किया जाता है, और अगर चन्द्र शक्ति माला से जप किया जाता हैं तो माँ लक्ष्‍मी शीघ्र ही प्रसन्‍न होती हैं ।

ऐसे बनाएं चन्द्र शक्ति माला
लाभकारी और चमत्कारी माला को मोती और पंच मुखी रुद्राक्ष के दाने बराबर मात्रा में लेकर 54+54=108 (एक सुमेरू) के साथ पिरोकर बनाई जाती है, जो की अत्यंत ही लाभकारी और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली होती है । यह माला जीवन को समृद्धि के साथ-साथ धन, वैभव और हर मुसीबत से बचाने का काम करती है, यह माला कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है । अगर कोई अस्वस्थ स्वास्थ्य के कारण परेशान है या आए दिन जिसका स्वास्थ्य खराब रहता हो, ब्लड प्रेशर, हृदय, एवं आंखों से संबंधित बीमारी से पीड़ित हो, ऐसे जातक को बिना विलम्ब किए इस माला को पहनना चाहिए बहुत ही शीघ्र इसका असर आपको देखने को मिलता है । मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता हैं, पारिवारिक सुख में वृद्धि होने के साथ व्यवासाय/कामकाज में सहायक बनती हैं । अगर बच्चें इसे धारण करे तो उनकी सदैव रक्षा होती हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q6PNAm
Previous
Next Post »