अमावस्या की तिथि:-
अमावस्या आरंभ: 31 जनवरी, सोमवार, दोपहर 2:20 मिनट से
अमावस्या समाप्त: 1 फरवरी, मंगलवार, प्रातः11:16 मिनट तक।
सोमवती और मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान (Ganga Snan, Daan) दोनों का ही महत्व है।
इस दिन क्या करें :
- सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान करें।
- श्राद्ध और पितृ तर्पण करें।
- पीपल के वृक्ष का पूजन करें और उनकी 108 परिक्रमा करके पीले रंगा का धागा बांधें।
- गरीबों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करें।
- इस दिन शनि मंत्र का पाठ करने से लाभ मिलेगा।
- माघी अमावस्या के दिन व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान तथा पुण्य अवश्य ही करने चाहिए।
from ज्योतिष https://bit.ly/3rawStR
EmoticonEmoticon